टॉप-न्यूज़

मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार को भोपाल में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपा। मांगों के समर्थन में जिले के सभी विभागीय समितियों के अध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद थे। जहां उन्होंने मुख्य रूप से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता के आदेश,तत्काल पदोन्नति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पद नाम परिवर्तन किए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर उपमुख्यमंत्री से चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मांगों के निराकरण का डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन

संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने चर्चा के बाद कहा कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से देने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द आदेश जारी होगा। आपकी सभी मांगों पर सरकार गंभीर है शीघ्र ही अन्य मांगों का निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव, जिला अध्यक्ष राम कुंडल सेन, महामंत्री गौरीशंकर मालवीय, जागेश्वर उमरी निर्णय समिति के अध्यक्ष संतोष चंद्रयान, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष पंकज संगत सहित बड़ी संख्या में भोपाल जिले के कर्मचारी मौजूद रहे।

कर्मचारी संघ की 11सूत्रीय मांगें

संघ ने देवड़ा को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता के आदेश जुलाई 2023 से जारी करना, 2016 से रुकी हुई पदोन्नति बहाल करना, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देना, कई प्रमुख विभागों में बजट के अभाव में वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके लिए जल्द बजट जारी करना, चतुर्थ श्रेणी का पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करना, 45000 अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करना, कई विभागों में रुकी हुई अनुकंपा नियुक्तियों के आदेश जारी करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 करना, दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित करना एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवारों को नियमित करना प्रमुख थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770