मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज-2026 के लिए चयन प्रक्रिया डिजिटल कुर्रा (Digital Random Selection) के माध्यम से 13 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई में होगा और इसका सीधा प्रसारण हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर किया जाएगा।
इस वर्ष मध्य प्रदेश से हज यात्रा के लिए 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। कुर्रा के बाद प्राविधिक चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित होगी और एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी। प्राविधिक चयनित हज यात्रियों को प्रति यात्री 1,52,300 की प्रथम किस्त 20 अगस्त 2025 तक जमा करनी होगी। निर्धारित समय सीमा में राशि जमा न करने पर आवंटन स्वतः रद हो जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जारी परिपत्र क्रमांक 7 (हज-2026) का अवलोकन करें।

रफत वारसी ने आगे बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद डिजिटल कुर्रा (Random Selection) प्रक्रिया की जाएगी। इस प्रक्रिया में चयनित होने वाले प्रोविजनल हज यात्रियों को 20 अगस्त 2025 तक 1,52,300 रुपए की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें।
हज-2026 के आवेदन से पहले ध्यान में रखें
- पासपोर्ट की वैधता- 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना अनिवार्य है।
- मशीन रीडेबल पासपोर्ट- आवेदन के लिए पासपोर्ट मशीन द्वारा पढ़ने योग्य होना चाहिए।
- नाम की सही प्रविष्टि जरूरी- सऊदी अरब के Nusuk Masar Portal पर पंजीयन पासपोर्ट की जानकारी से होता है। नाम में किसी भी तरह की गलती से पंजीयन में समस्या आती है।
- उदाहरण: यदि नाम MOHAMMAD ANWAR QURESHI है, तो पासपोर्ट फॉर्म में इसे इस प्रकार दर्ज किया जाना चाहिए।
- First Name: MOHAMMAD
- Middle Name: ANWAR
- Last Name: QURESHI, Surname/Last Name की फील्ड खाली न छोड़ी जाए।