भोपाल के करारिया फॉर्म में लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी सचिन राजपूत पहले से शादीशुदा है और उस पर घरेलू हिंसा का मामला भी चल रहा है। उसकी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया जारी थी।
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि मृतका भोपाल के बजरिया इलाके की रहने वाली थी और एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थी। आरोपी सचिन राजपूत ने उससे शादी करने का भरोसा दिलाया था और इसको लेकर उसने लड़की के घरवालों से भी बातचीत की थी। जांच में सामने आया है कि सचिन पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया जारी थी।
लड़की के परिजन को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने कहा था कि तलाक हो जाने के बाद शादी कर लेना। परिजन रिश्ते से सहमत हो गए थे। आरोपी का खुद का ई-रिक्शा का शो-रूम है और वह मूल रूप से सिरोंज का रहने वाला है। पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है।
लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर की थी हत्या
शनिवार और रविवार की रात आरोपी सचिन ने लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया था और आरोपी दो रात तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा।
सोमवार को आरोपी ने अपने दोस्त को दूसरी बार बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला है। इस पर दोस्त ने जाकर घर में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में मौके से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा औ
तीन साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि मृतका रितिका सेन (29) और आरोपी सचिन राजपूत करारिया फार्म के मकान नंबर 34 में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों पिछले तीन साल से साथ में रह रहे थे। दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सचिन ने रितिका की हत्या कर दी।
पहले भी रह चुके थे एक ही मकान में मकान मालिक के मुताबिक, दोनों 10 महीने पहले इस मकान में किराए से रहने आए थे। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया था, इसलिए मकान मालिक ने सचिन का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया। इससे पहले भी वे छह महीने तक उनके ही मकान में रह चुके थे और उस दौरान किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया था।