भोपाल में 7 साल के मासूम पर कुत्ते का अटैक, हाथ-पीठ को नोंचा
राजधानी भोपाल में एक 7 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया। कुत्ते ने मासूम के दोनों और पीठ पर काट लिया। हमले में उसकी आंखें बच गई। घर से कुछ दूर दुकान से बिस्किट लेकर लौट रहा था। बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
घटना जिंसी चौराहे के पास अफजल कॉलोनी की है। सोमवार शाम को 7 साल के हंजला पर स्ट्रीट डॉग ने हमला किया। पिता इरफान कुरैशी ने बताया, शाम को हंजला कोचिंग से लौटा था। कुछ देर बाद वह घर से बिस्किट लेने के लिए दुकान पर चला गया। लौटते समय एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बच्चा कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कुत्ते ने उसके दोनों हाथ, पीठ पर काट लिया। आंखों पर भी कुत्ते ने अटैक किया, लेकिन हंजला बच गया।
कुत्ते के अटैक के बाद बच्चे हंजला का इलाज किया गया। वह फिलहाल ठीक है।
तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे
हंजला के चाचा यासिर कुरैशी ने बताया, कुत्ते के हमले में घायल हंजला को तुरंत पॉलीटेक्निक चौराहा के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। हंजला अभी घर पर ही है, लेकिन कुत्ते के हमले से डरा हुआ है।
इलाके में कुत्तों के झुंड
पिता इरफान ने बताया, इलाके में कुत्तों के झुंड है। इसकी शिकायत भी कई बार की गई, लेकिन नगर निगम ने कुत्तों को नहीं पकड़ा। इसके चलते आज घटना हो गई। निगम को तुरंत आवारा कुत्तों को पकड़ना चाहिए।
एक सप्ताह में दो घटनाएं
आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमले की एक सप्ताह में दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों पर हमले किए। करीब डेढ़ महीने पहले ही गंगा नगर बस्ती में रहने वाले इमरान खान के बेटे हुमेर को कुत्तों ने नोंच दिया था।