आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में बारिश के बीच ईद की नमाज

आज देशभर में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। भोपाल में प्रमुख मस्जिदों में रिमझिम बारिश के बीच नमाज अदा की गई। नमाज के बाद देश-दुनिया में अमन के लिए दुआ की गई। इसके साथ ही ताजुल मसाजिद में फिलिस्तीन और गाजा में शांति के लिए दुआ की गई। इसके बाद शहर काजी और मस्जिदों के इमामों ने खुतबा (उपदेश) दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस त्योहार को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, जिलहिज्जा महीने में चांद दिखने पर ईद उल-अजहा (बकरीद) की तारीख तय की जाती है। फिर ईद मनाई जाती है। नमाज के बाद घरों में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि अकीदत का यह त्यौहार 3 दिन तक चलता रहेगा।

ताजुल मसाजिद में नमाज के बाद तकरीर सुनते लोग।

ताजुल मसाजिद में नमाज के बाद तकरीर सुनते लोग।

ताजुल मसाजिद में नमाज अदा करने लोग समय से पहले ही पहुंच गए थे।

ताजुल मसाजिद में नमाज अदा करने लोग समय से पहले ही पहुंच गए थे।

देर रात तक खरीद-फरोख्त का दौर चलता रहा

कुर्बानी के लिए बकरे की खरीद-फरोख्त के लिए शहर में जगह-जगह अस्थाई बाजार सजे रहे। यहां आसपास के गांवों से ग्रामीण बकरे लेकर पहुंचे। इधर, त्योहार की जरूरत के लिए लोगों का रुख बाजारों की तरफ भी बढ़ा है। शहर के इब्राहिमपुरा, चौक बाजार, नदीम रोड, जहांगीराबाद, लक्ष्मी टाकीज आदि में देर रात तक खरीद-फरोख्त का दौर चलता रहा।

बोहरा समुदाय ने एक दिन पहले मनाई ईद

इससे पहले दाऊदी बोहरा समुदाय ने रविवार को अकीदत का यह त्योहार मनाया। दाउदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर राजधानी की मालीखेड़ा, सैफिया रोड, अलीगंज, सईद कॉलोनी आदि जमातखाना में ईद का विशेष खुतबा हुआ।

मजहबी उलेमाओं ने त्योहार को लेकर खास तकरीर की। सुबह फजीर की नमाज के फौरन बाद हुए इस कार्यक्रम के बाद अकीदतमंद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। कुर्बानी का यह दौर 3 दिन तक जारी रहेगा।

शहर में बदला रहेगा ट्रैफिक

  • ईद-उल अजहा के दौरान भोपाल में सुबह 6.30 बजे से 11 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी।
  • इंदौर-उज्जैन की तरफ की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगी। इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी।
  • राजगढ़ की ओर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी।
  • रेत घाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल रायल मार्केट की ओर सिटी बसें और आम आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन वीआईपी रोड से जा सकेंगे।
  • कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर सिटी बसें और आम ट्रैफिक बदला रहेगा। लोग लालघाटी से वीआईपी रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • नादरा बस स्टैंड से भोपाल टॉकीज होकर रॉयल मार्केट की ओर सिटी समेत अन्य बसें प्रतिबंधित रहेगी।
  • सभी वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770