फेक न्यूज फैलाने वाले 16 यूट्यूब न्यूज चैनल बैन, 6 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल; सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप
सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को बैन कर दिया है। इन 16 चैनलों में 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान के यूट्यूब न्यूज चैनल हैं। आरोप है कि ये यूट्यूब चैनल भारत में दहशत पैदा करने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए फेक न्यूज फैला रहे थे। इन यूट्यूब चैनलों को भारत में 68 करोड़ से अधिक लोग देखते थे।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि इन यूट्यूब न्यूज चैनलों में एक समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है। साथ ही देश की एकता को विभाजित करने वाला कंटेंट दिखाया गया। इन चैनलों पर कोरोना को लेकर भी फेक कंटेंट मौजूद था, वहीं रूस-यूक्रेन जंग जैसे कई मुद्दों पर गलत जानकारी दी गई थी।