इंदौर में पिता ने पीट-पीटकर की बेटे की हत्या
इंदौर में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बेटे ने माता-पिता के साथ मारपीट करने लगा। गुस्से में पिता ने मोगरी से पीट-पीटकर बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बेटे पर भी पहले से 6 केस दर्ज थे।
कनाड़िया थाना पर 31 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि पहाड़ी टेकरी बिचोली मर्दाना में चेतन पिता श्याम लाल नौरंग की खून से लथपथ लाश मकान में कमरे के अंदर पड़ी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चेतन की मौत सिर में आई गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण हुई है। मृतक के सिर पर चोट लगने के बाद खून निकला हुआ था। घटना स्थल पर चारों तरफ खून पड़ा हुआ था।
मामले में पुलिस के द्वारा मृतक चेतन के मकान में रहने वाले किराएदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें प्रारंभिक तौर पर मृतक चेतन का शराब पीने का आदि होना और आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात पर से घरवालों से मारपीट और गाली गलौज करना पाया गया।घटना वाले दिन मृतक चेतन का उसके पिता श्याम लाल उम्र 60 साल से शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर विवाद हुआ था। घटना स्थल के निरीक्षण से भी साफ पता चल रहा था कि घटना किसी परिवार के सदस्य द्वारा ही की गई है।
पिता श्यामलाल से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि बेटे चेतन द्वारा शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर उसकी मां और उससे मारपीट की गई। गुस्से में उसने मोगरी से पीटकर चेतन की हत्या कर दी। मृतक चेतन पर लूट और नकबजनी सहित 6 केस दर्ज थे।