रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में तीन पूर्व एक शादीशुदा व्यक्ति पर 22 साल की युवती ने शादी का झांसा देकर 9 महीने तक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। मामले में फरार चल रहे आरोपी आरोपी राशिद (36) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।
नामली थाना पर रतलाम शहरी क्षेत्र की 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह 2022 में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम में काम करती थी। वहीं पर राशिद (36) पिता अब्दुल हकीम (निवासी डीजल शेड, रतलाम) भी काम करता था।
राशिद उससे कहता था कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। यह कहकर वह उसे बहला फुसलाकर अपनी कार से अलग-अलग जगह ले गया और उसकी इच्छा के खिलाफ करीब 9 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उसे कई बार मना किया तो वह उसे धमकी देने लगा। उसने धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो उसे जान से खत्म कर देगा।
हाईवे के होटल पर ले गया
युवती ने रिपोर्ट में बताया था कि पिछले माह 20 अक्टूबर को आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी कार से नामली के पास हाईवे के एक होटल पर ले गया और होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां आरोपी ने उसकी सगाई भी तुड़वा दी। आरोपी शादीशुदा होकर 2 बच्चों का पिता भी है।




