टॉप-न्यूज़

भोपाल में महिला डॉक्टर के बाल खींचे

गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में इमरजेंसी डिपार्टमेंट में नाइट ड्यूटी कर रहीं एक महिला डॉक्टर के साथ एक मरीज और उसके परिजनों ने अभद्रता की। मरीज ने महिला डॉक्टर के बाल खींचे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना के बाद जूडा (जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन) ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

जूडा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने कहाअब अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मरीज के साथ केवल एक परिजन को ही अंदर आने की अनुमति दी जाए और महिला डॉक्टर के पास मरीज भेजने से पहले एक स्टाफ सदस्य को साथ भेजा जाए।

इस मामले में अस्पताल के डीन को पत्र भी लिखा है, और कहा है कि अस्पताल के नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

महिला डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता

जानकारी के अनुसार, महिला डॉक्टर जब मरीजों के न होने पर टेबल पर सिर रखकर आराम कर रही थी, तभी एक बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त महिला मरीज आई और उसने डॉक्टर के बाल खींचने शुरू कर दिए। महिला डॉक्टर ने खुद को बचाते हुए दूर जाकर खड़ी हो गई, लेकिन मरीज के परिजन आकर डॉक्टर पर ही भड़क गए।

इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) ने इस घटना पर नाराजगी जताई है।

पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़

इससे पहले भी जीएमसी परिसर में मेडिकल स्टूडेंट्स की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है। अज्ञात लोगों ने मेडिकल स्टूडेंट की गाड़ी की विंड शील्ड और विंडो के शीशे तोड़ दिए थे। अगले दिन सुबह गाड़ी में पत्थर मिले थे।

जूडा का कहना है कि जीएमसी के आसपास अंधेरा है, खासकर कमला नेहरू के पास जहां से डॉक्टर आते-जाते हैं, जिससे सुरक्षा खतरे में पड़ती है। जूडा ने प्रशासन से अपील की है कि इन अंधेरे स्थानों की रोशनी बढ़ाई जाए और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770