मैनपुरी जिला कारागार में महिला बंदी ने लगाई फांसी:शौचालय में लटका मिला शव, पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी
मैनपुरी के जिला कारागार में महिला बंदी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देकर महिला के शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया है। महिला अपने पति की हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद थी।
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी लाली राजपूत (30) अपने पति धर्मेंद्र की हत्या के मामले में जेल में थी। 24 जुलाई को बिछवां थाना पुलिस ने लाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार के दिन सुबह के समय से ही वह महिला बंधिया के साथ मौजूद रही और शाम के समय अचानक महिला बंदियो से टॉयलेट करने की बात कह कर शौचालय की तरफ चली गई।
साड़ी के फंदे से लटकी मिली जब वह शौचालय से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो महिला बंदियों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद बंदी महिलाओं ने दरवाजे को जोर लगाकर बाहर की तरफ खींचा तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा लाली का शव उसकी साड़ी के फंदे से शौचालय में लटक रहा है।
महिला बंदी के सुसाइड जेल प्रशासन में हड़कंप गया। महिला को फांसी के फंदे से उतर कर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृ घोषित कर दिया। जेल प्रशासन लाली के परिजनों को सूचना देकर उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचते ही उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उनको सौंप दिया जाएगा।