ग्वालियर में बुधवार रात विश्वविद्यालय थाना में NSUI के पदाधिकारी सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले NSUI के पदाधिकारी व अन्य रजिस्ट्रार का पुतला दहन करने जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।
जहां पुतला छीना-झपटी के दौरान जेयू का सुरक्षाकर्मी झुलस गया था और घटना होते ही NSUI के पदाधिकारी व अन्य भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे बाद सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है।
सोमवार को जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर में NSUI प्रदेश सह-सचिव राजवंश पंडित के नेतृत्व में छात्र नेता व सदस्य, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण सिंह चौहान का पुतला दहन करने पहुंचे थे। इस दौरान जेयू की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने छात्र नेताओं से कुलसचिव अरुण सिंह चौहान का पुतला छीनने का प्रयास किया।
इस दौरान पेट्रोल डले पुतले पर राजवंश पंडित ने माचिस की तीली फेंक दी। पुतले ने आग पकड़ ली। आग लगे पुतले को लेकर भागते समय सुरक्षाकर्मी सुनील सिंह चौहान का हाथ इसमें झुलस गया। घटना के बाद NSUI के नेता व सदस्य भाग गए थे।
NSUI के नेता व सदस्यों पर मामला दर्ज पुलिस ने आग से झुलसे सुनील चौहान की शिकायत पर NSUI के पदाधिकारी राजवंश पंडित व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा-
पुतला दहन के दौरान आग से झुलसे सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर NSUI पदाधिकारी राजवंश व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।