घर के सामने की फायरिंग
दतिया| कोतवाली क्षेत्र के भदौरिया की खिड़की छोटे बहादुर जू की हवेली के पास कुछ लोगों ने घर के सामने पहुंचकर गाली गलौज की फिर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाई। घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई गई। रात एक बजे फरियादी कोतवाली पहुंचा और प्रकरण दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार भदौरिया की खिड़की निवासी मनोज (40) पुत्र रामसेवक रावत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले मनोज उर्फ चुई राजपूत, पवन अहिरवार और शिवम खटीक ने घर के बाहर आकर गाली गलौज की। आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।