इंदौर के आजाद नगर में 16 साल की छात्रा के शिकायत पर पुलिस ने उसके पड़ोसी पर पॉस्को एक्ट और छेडछाड़ के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने स्कूल आने जाने के दौरान उससे पहचान बढ़ाई। इसके बाद दोस्त के रूम में ले जाकर जबरदस्ती की।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी नवीन छात्रा के घर के पास रहता है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि करीब 15 दिनो से नवीन उसका स्कूल आते जाते समय पीछा कर रहा था। नवीन ने उसे दोस्ती की बात कही। वह परिचित होने के चलते राजी हाे गई। लेकिन नवीन पीछे पड़ गया। कहने लगा कि अगर वह बात नहीं करेगा तो ठीक नहीं होगा।
पीड़िता डर के चलते उसकी बात मानने लगी। 15 अगस्त को पीड़िता जब स्कूल से अपने घर की तरफ आ रही थी। तब आरोपी नवीन ने एक मंदिर के पास रोकर घूमने की बात कही। छात्रा को वह अपने साथ बाइक से दोस्त के रूम ले गया। यहां जबरदस्ती की। पीड़िता ने रात में परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने शनिवार को थाने जाकर नवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।