रायसेन पुलिस ने पिछले एक महीने में खोए 120 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सोमवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में लौटा दिए। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सभी थानों को मोबाइल की खोजबीन के लिए निर्देशित किया गया था। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर सेल की सहायता से मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया।
इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने रायसेन पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल खो जाए तो वे तुरंत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं। इससे पुलिस शीघ्र कार्रवाई कर सकेगी।
मोबाइल गुमने की शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले रायसेन पुलिस की वेबसाइट
https://www.raisen.mppolice.gov.in पर जाकर खोई संपत्ति का पंजीकरण करना होगा। इसके बाद मिले एक्नॉलेजमेंट नंबर का प्रिंट निकालें।
फिर https://www.ceir.gov.in सीईआईआर पोर्टल पर जाकर गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज करें। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल का बिल और दर्ज शिकायत का नंबर आवश्यक है।
