मंत्री से ठगी कोशिश करने वाला ‘डायल-100’ का ड्राइवर निकला
MP के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से एक शख्स 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी। उसने खुद को भाजपा का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का पीएस बताया। कहा- विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए काम करने वाले लोगों की व्यवस्था करना है।
फ्रॉड का शक होने पर रावत ने 19 जुलाई को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की कर दी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी राजेंद्र वर्मा (60) पिता श्याम लाल वर्मा को उत्तरप्रदेश के जालौन से गिरफ्तार किया। वह उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 100 वाहन (FRV) का चालक रहा है। आरोपी को शनिवार को ही थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।
उसने स्वयं को कई बीमारियों से ग्रस्त बताया। वह साथ में इलाज के पर्चे और जांच रिपोर्ट लेकर क्राइम ब्रांच पहुंचा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बीमारियों के इलाज में रकम की जरूरत रहती है।
उसे लगा था कि बीजेपी में रामनिवास रावत नए हैं। उन्हें आसानी से ठगा जा सकता है। उन्हें बीजेपी की कार्यप्रणाली की अधिक जानकारी नहीं होगी। ठगी लिए आरोपी ने ग्वालिर के एक एड्रेस पर रजिस्टर्ड सिम का इस्तमाल किया था।
उत्तर प्रदेश डायल 100 सेवा में ड्राइवर रहा है आरोपी
आरोपी राजेंद्र वर्मा उत्तर प्रदेश की डायल 100 (FRV) वाहन का चालक रहा है। लंबे समय तक उसने पुलिस के वाहन को चलाया है। सेहत कारणों के चलते उसे यह जॉब छोड़नी पड़ी थी। आर्थिक तंगी के चलते उसने ठगी की प्लानिंग की।
कॉल पर कहा- राजेंद्र की मदद करते रहना
आरोपी ने मंत्री को कॉल पर स्वयं को पीएस बताते हुए कहा कि राजेंद्र वर्मा हमारा खास आदमी है। फिलहाल परेशानी में है, उसकी मदद करते रहना। वह आपसे आकर मिलेगा। इसके बाद आरोपी अलग-अलग बहानों से मंत्री को कॉल कर रकम मांगता रहा।