ग्वालियर में तीन ठगों ने एक ट्रांसर्पोटर को BSF कैंटीन में सप्लाई में पार्टनर बनाने के नाम पर 47 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के मां वैष्णोपुरम की है। ठगी का पता उस समय चला जब काफी पैसा इन्वेस्ट करने के बाद भी पेमेंट नहीं आया। ट्रांसर्पोटर आरोपियों के घर के चक्कर लगाने लगा। लेकिन न पैसा मिला न ही पार्टनरशिप मिली। ट्रांसर्पोटर की शिकायत पर हजीरा थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि शहर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित मां वैष्णोपुरम कॉलोनी, पीताम्बरा धर्मकांटे के पास रहने वाले 52 वर्षीय हरिओम शर्मा पुत्र दर्शन लाल शर्मा ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। उनकी अजय ट्रांसपोर्ट के नाम से कंपनी है। वर्ष 2021 में पुनीत पुत्र विनोद पाल, निवासी रामानुज नगर पत्नी रिचा और रामप्रकाश तोमर के साथ उनके घर आया।
आरोपियों ने बताया कि उन्हें बीएसएफ कैंटीन में सप्लाई का ठेका मिला है। अगर वह चाहें तो उनके साथ पार्टनर बन जाएं। उन्हें वह दस प्रतिशत की साझेदारी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कैंटीन की सप्लाई का टेंडर दिखाया। काम अच्छा होने के चलते वह पार्टनर बनने तैयार हो गए। शुरुआत में छोटा इन्वेस्टमेंट किया, जिसका भी मुनाफा समय पर मिल गया।
ट्रांसर्पोटर ने जमीन बेचकर किया इन्वेस्ट
इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन तथा कुछ प्रॉपर्टी बेचकर 46 लाख 51 हजार 500 रुपए इन्वेस्ट कर दिए। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी प्रॉफिट के रुपए नहीं आए। इस पर वह आरोपियों के घर पहुंचे। जब वह उनके पास पेमेंट के लिए पहुंचे तो आरोपियों का कहना था कि अफसर बदल गया है, इसलिए टाइम लग रहा है। इसके बाद जब भी वह पेमेंट लेने जाते तो पुनीत और उसके साथी कोई ना कोई नया बहाना बना देते थे।
इस तरह हुआ ठगी का खुलासा
जब काफी समय बीत गया और पैसे वापस नहीं आए तो पीड़ित बीएसएफ कार्यालय पहुंचा। मामले में जानकारी निकाली तो पता चला कि जिस फर्म की वह जानकारी दे रहा है, उसका यहां पर कोई टेंडर ही नहीं है। जब उसने ठगों द्वारा दिए दस्तावेज दिखाए तो पता चला कि वह फर्जी हैं।
पुलिस ने नहीं सुनी तो न्यायालय में लगाया परिवाद ठगी का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और ठगी की शिकायत की। काफी समय बीतने के बाद जब पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद लगाया। कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।धौलपुर में भी इसी तरह ठगापुलिस जांच में पता चला है कि दंपती व उनके साथी ने धौलपुर में भी एक अन्य युवक को इसी तरह से ठगा था। वहां पर भी इनके खिलाफ मामला दर्ज है।