टॉप-न्यूज़

50 हजार रुपए के लिए दोस्त को किया किडनैप

50 हजार रुपए के लिए एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त का किडनैप कर लिया। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज लेकर जाकर बंधक बनाया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। रविवार रात पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। मामला ब्योहारी थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे बरकछ के रहने वाले अर्पित द्विवेदी (21) पिता सीताराम द्विवेदी के अपहरण की सूचना मिली। सायबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन उत्तरप्रदेश में प्रयागराज के शंकरगढ़ में मिली।

गैरज में बंधक बना रखा था

पुलिस टीम तुरंत शंकरगढ़ रवाना हो गई। रविवार दोपहर मोबाइल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर एक गैरेज पर छापा मारा। यहां आरोपी शुभम कुमार मिश्रा ने अर्पित को बंधक बना रखा था। पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को लेकर सोमवार सुबह ब्यौहारी थाने पहुंचे। इसके बाद शुभम मिश्रा समेत छोटा पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, शनि व रवि के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया।

ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए रुपए

पुलिस की पूछताछ में बरकछ गांव के रहने वाले अर्पित ने बताया कि शनिवार रात को साथी सुभाष तिवारी के साथ बाइक से परिचित के बर्थडे कार्यक्रम में जा रहा था। इसी दौरान बरकछ तिराहे के पास बाइक के सामने कार आकर रुकी। कार से उतर पांच लोग उतरे। एक बदमाश ने कट्‌टा अड़ाकर अर्पित को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। सुभाष ने घर जाकर परिजन को घटना के बारे में बताया। आरोपी उसे प्रयागराज ले गए। यहां धमकी देकर 49 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसकर करवा लिए।

आरोपी और अपहृत युवक आपस में दोस्त

टीआई के मुताबिक अपहृत अर्पित और आरोपी शुभम आपस में दोस्त हैं। अर्पित पहले प्रयागराज में रहकर काम करता था। इसी दौरान दोनों की पहचान हुई। कुछ महीने पहले अर्पित ने आरोपियों से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने के बाद भी वह रुपए नहीं दे रहा था। इस कारण आरोपियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।

चार आरोपियों की तलाश

थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि घटना के तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है। मुख्य आराेपी शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770