तलैया पुलिस ने गुमशुदा 03 नाबालिक बालक/बालिकाओ को घटना के 24 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया
प्वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नाबालिक बालक/बालिकाओ के गुमशुदगी के संबंध मे सकुशल दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 29/05/2022 को सूचक निवासी छावनी कृष्णा होटल के पास इतवारा थाना मंगलवारा भोपाल द्वारा अपनी नाबालिक बेटी उम्र 11 साल व उसकी सहेली उम्रः-11 साल निवासी इतवारा चौकी के पीछे फुटपाथ तलैया भोपाल की भूरा लस्सी वाले के सामने से दिनांक 28.05.2022 के 14/00 बजे कही गुम हो जाने वापस नहीं आने के संबंध मे सूचना दी गयी तथा बालिकाओ के अपहरण की आशंका व्यक्त की गयी जिस पर अपराध क्र 177/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 03/06/2022 को सूचक उम्र 30 साल निवासी चटाईपुरा बुधवारा थाना तलैया भोपाल द्वारा अपने नाबालिक बालक उम्र 11 साल घर से चीज लेने गया था जो वापस नहीं आया, जिसकी गुम हो जाने की रिपोर्ट की गयी जिसमे दिनांक 02/06/2022 को गुम हो जाना लेख कराया गया तथा बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त की गयी जिस पर अपराध क्र 185/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।बालक/बालिकाओ अपृहत की दस्तयाबी के संबंध मे घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इक़बाल द्वारा उक्त गुमशुदाओ की तलास के संबंध मे विशेष निर्देश दिये गए। सीसीटीवी फुटेज देखने उसकी सहायता से जल्दी ट्रेस करने के लिए एवं सोशल मीडिया की सहायता से अतिशीघ्र दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन मे तलैया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये TI राकेश साहू ,सउनि सुरेश कुमार ,सउनि मल्लू कावले ,महिला प्र आर 125 राज कुमारी शर्मा ,आर 376 लक्ष्मण यादव तथा कार्यालय स्टाफ ने सोशल मीडिया की सहायता लेते हुये दोनों घटना के 24 घण्टे के अन्दर जिला उज्जैन मे होने पतारसी कर गुमशुदा बालिकाएं को दस्तयाब किया गया एवं नादरा बस स्टेंड से नाबालिक बालक उम्र 11 वर्ष को दस्तयाब किया गया तथा परिजनो के सुपुर्द कर उनको असुरक्षित हाथो मे जाने से बचा लिया गया। तलैया पुलिस की तत्परता से सकुशल 03 गुमशुदा नाबालिक बालिकाओ तथा बालक की दस्तयाबी की गयी जो उनके तात्कालिक मानवीय पहलुओ को ध्यान मे रखते हुये की गयी व्यावसायिक कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप है जिससे तलैया पुलिस की सजगता सामने आई है। *उपरोक्त कार्यवाही मे निम्न लिखित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही:-* थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू , सउनि सुरेश कुमार,सउनि मल्लू, महिला प्र आर 125 राज कुमारी शर्मा, प्र आर 3004 उमेश कटारे, प्र आर 2893 नेपाल सिंह, आर 3648 नर्मदा कर्पात्री,आर 3357 दीपेन्द्र।