इंदौर के आजाद नगर में कटलरी का काम करने वाले एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि वह एक युवती से प्रेम करता था। युवती ने करीब ढाई माह उसके खिलाफ आजाद नगर थाने में शिकायत कर दी थी। इसके बाद युवक को जेल भी हुई थी। सोमवार शाम उसने युवती के घर के सामने आत्मदाह कर लिया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि मूसाखेडी में रहने वाले राजेश(32)पुत्र बाबूलाल शाक्यवार ने इलाके में रहने वाली एक युवती के घर के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी। उसे परिवार के लोगों ने उपचार के लिए एमवायएच में भर्ती कराया था।
परिजनों ने बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार के लोगों को इस बात से आपत्ति थी। करीब ढाई माह पहले राजेश को लेकर आजाद नगर में एफआईआर भी दर्ज हुई। इसके बाद से वह परेशान था। राजेश के परिवार में दो भाई और एक बहन है। माता-पिता की मौत हो चुकी है। पुलिस अब परिवार के बयान के आधार पर जांच कर रही है।