ठाणे में बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण, पुलिस पर पथराव
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बीच ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद मंगलवार को गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई। भीड़ ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ की उसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें रोकीं।
पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। 23 साल के आरोपी ने 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में बच्चियों के साथ यौन-शोषण किया था। बच्चियों के पैरेंट्स ने एक दिन बाद FIR दर्ज करवाई।
अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है। स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है।
बदलापुर बंद का ऐलान, स्कूल में भी प्रदर्शन हुआ
मंगलवार सुबह 8 बजे घटना से गुस्साए लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। कई ट्रेनों को रोका गया। पुलिस ने भीड़ में काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस पर भी पथराव हुआ है।
दूसरी तरफ लोगों ने स्कूल के अंदर घूसकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सुबह 9 बजे से शुरू हुए लोगों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कल्याण- बदलापुर लोकल ट्रेन सर्विस ठप्प पड़ी है। कई संगठनों ने आज विरोध में बदलापुर बंद का ऐलान किया है।