Gold price 27 January 2022: सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए क्या है 10 ग्राम की कीमत
Gold price 27 January 2022। बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार हो रही तेजी के बाद आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अच्छा समय हो सकता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने के भाव में 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, इसके अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है।
MCX पर अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, वहीं आज सोने के भाव की बात की जाए तो एमसीएक्स पर सोने का भाव 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इस लिहाज से सोनना अधिकतम मूल्य से 7,900 रुपए सस्ता हो चुका है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 1.23 की गिरावट के साथ 63,282 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है।
ऐसे जानें सोने की ताजा कीमत
यदि आप घर बैठे सोने की ताजा कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बस 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट देख कर सकते हैं।
ऐसे जांचे सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘बीआईएस केयर ऐप’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।