E paper

Gujarat: सर क्रीक एरिया में घुसपैठ, 11 पाकिस्तानी बोट बरामद, सेना के कमांडोज़ ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन

Gujarat: पाकिस्तान ने एक बार फिर समुद्र के रास्ते घुसपैठ की कोशिश की है। गुजरात के सर क्रीक एरिया में बुधवार की देर रात 11 पाकिस्तानी बोट मिले थे। इसमें सवार संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ निकालने के लिए बीएसएफ ने लगातार अभियान चला रखा है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकी तलाश के लिए भारतीय वायुसेना के कमांडोज़ को भी इलाके में एयर-ड्रॉप किया गया है। BSF ने बताया कि कमांडोज़ के तीन ग्रुप को वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सर क्रीक एरिया के तीन अलग-अलग इलाकों में एयर-ड्रॉप किया गया है। करीब 300 वर्ग किलोमीटर में फैले इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। बीएसएफ को अंदेशा है कि संदिग्ध पाकिस्तानी मछुआरे सर क्रीक एरिया के टाइटल-वाटर, दलदल और मैनग्रोव जंगल में छिपे हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल, बुधवार को हरामी-नाले इलाके में पाकिस्तानी बोट्स के घुसपैठ की खबर मिली थी। उसके बाद से ही बीएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया और बुधवार की देर रात इस इलाके से पाकिस्तानी मछुआरों की 11 बोट जब्त की। लेकिन इन बोट में कोई मछुआरा नहीं मिला था। बीएसएफ को शक है कि पकड़े जाने के डर से ये मछुआरे आसपास के इलाके में छिप गए हैं। उनकी धर-पकड़ के लिए ही कमांडो कार्रवाई की गई है। वैसे तो पाकिस्तानी सीमा से सटे सर क्रीक एरिया में पाकिस्तानी बोट्स अक्सर आ जाती हैं। लेकिन इन मछुआरों की आड़ में पाकिस्तानी स्मगलर और आतंकी भी घुसपैठ की फिराक में जुटे रहते हैं। इसलिए मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770