आनंद शर्मा ने कांग्रेस के कार्यक्रम से किनारा किया: हिमाचल के मेनिफेस्टो प्रोग्राम में नहीं गए
सीनियर नेता गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। इस बीच बुधवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मेनिफेस्टो प्रोग्राम में आनंद शर्मा शामिल नहीं हुए। शर्मा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। शर्मा ने 21 अगस्त को हिमाचल कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद पिछले 5 दिनों में शर्मा उनसे दो बार मिल चुके हैं। मंगलवार को आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा आजाद से मिलने पहुंचे थे। तीनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। इससे पहले, आनंद शर्मा 27 अगस्त को आजाद से मिलने उनके सरकारी आवास गए थे।