टॉप-न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिस

ग्वालियर पुलिस की देर रात कॉम्बिंग गश्त:8 घंटे में पकड़े 187 बदमाश

ग्वालियर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात काॅम्बिंग गश्त की। रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच चार घंटे में पुलिस ने 187 बदमाशों (स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी) को हवालात पहुंचाया। वहीं रातभर में 356 बदमाशों के घर पहुंचकर तलाशी ली गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने बदमाशों से पूछा है कि अभी वह क्या कर रहे हैं। उनका घर का खर्च कैसे चल रहा है। जहां भी कुछ संदिग्ध लगा है उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना पहुंचाया है। साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह के मामलों में संलिप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए और जिले के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। 600 से ज्यादा पुलिस जवान व अफसरों ने रात 12 बजे से एक साथ कॉम्बिंग गश्त शुरू की। जिसमें सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, टीआई और थाना का स्टाफ शामिल रहा है।

पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में पुलिस जवानों ने चार घंटे में 187 उन बदमाशों को दबोचा है, जिनके खिलाफ स्थायी व गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया है और आज इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

कॉम्बिंग गश्त से पहले जिले की सीमा पर की नाकाबंदी पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त शुरू करने से पहले ही जिले की सभी सीमाओं व हाइवे को सील कर दिया था, जिससे बदमाश भाग ना सकें। प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान व अफसरों को तैनात करने के बाद पुलिस ने गली-मोहल्लों में दबिश दी और जो जिस हालत में मिला, पुलिस ने उसे थाने पहुंचा दिया। पुलिस के तेवर से फरार बदमाशों के परिजन विरोध नहीं कर सके। पुलिस सभी वारंटियों से पूछताछ कर रही है।

सड़क पर बिना वजह खड़े सात पकड़े, थाने पहुंचाए

पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात शहर के विभिन्न इलाकों में देर रात सड़कों पर बिना कारण खड़े या आवारागर्दी करने वाले सात युवकों को पकड़ा है। उनको पूछताछ के लिए थाना लाया गया। सभी संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

एसपी के फील्ड में निकलते ही अफसरों ने झोंकी ताकत शुक्रवार-शनिवार दरमियानी कॉम्बिंग गश्त की शुरूआत में पुलिस चौराहों पर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन जैसे ही पुलिस कप्तान के सड़क पर आने का पता चला तो सभी थानों की पुलिस एक्शन में आ गई और ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770