Thursday, January 1, 2026
15.1 C
Bhopal

इंदौर में कनाड़िया रोड पर ठेले-गुमटियों को हटाया

इंदौर में कनाड़िया रोड पर ठेले-गुमठी वालों को हटाने के दौरान विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा कि नगर निगम के कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच मारपीट हो गई। वहां उपस्थित लोगों ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत किया। अब नगर निगम के कर्मचारी ठेले-गुमठी वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को आवेदन देने जा रहे हैं।

नगर निगम की टीम बुधवार को कनाड़िया रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई से पहले टीम ने अनाउंसमेंट किया और ठेले-गुमठी वालों को हटाना शुरू किया, जो खुद अपना सामान नहीं हटा रहे थे ऐसे ठेले वालों का सामान भी जब्त किया। टीम ने 60 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की। जब कार्रवाई पूरी कर टीम वापस लौट रही थी, तभी विवाद हो गया। बता दें कि इस रास्ते पर सब्जी मंडी और काफी दुकानें हैं। अतिक्रमण के कारण जाम के हालात बनते हैं।

दिव्यांग बच्चे को धक्का लगने से हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि निगम की टीम लौट रही थी, तभी जब्त ठेले को उतारने और एक दिव्यांग बच्चे को धक्का लगने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि यहां मारपीट शुरू हो गई। निगम के कर्मचारियों और लोगों के बीच जमकर थप्पड़ चले। इधर, घटना के बाद निगम के कर्मचारियों को पुलिस को सूचना दी। नगर निगम रिमूवल के बबलू कल्याणे ने कहा कि मामले में थाने पर आवेदन दिया जा रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंची, दो को थाने ले गई

लोगों का कहना था कि बिना नोटिस के निगम ने कार्र‌वाई की। इधर, घटना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस दो लोगों को थाने ले गई है। इधर, कार्रवाई के बाद टीम वाइन शॉप के पास कार्रवाई करने पहुंची। यहां कार्रवाई के दौरान कुछ लोग निगम अधिकारियों से मिले और उनके सामने कार्रवाई नहीं करने की मिन्नतें करने लगे। एक व्यक्ति ने भवन अधिकारी के पैर तक पकड़ लिए।

टीनशेड लगाकर व्यापार कर रहे थे लोग

कनाड़िया रोड पर होलकर प्रतिमा से बायपास की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगने वाली अवैध दुकानों पर कार्रवाई की गई है। यहां लोगों ने टीन शेड की दुकानें बनाकर व्यापार शुरू कर दिया था। इस रास्ते पर सब्जी मंडी के साथ ही अन्य दुकानें भी संचालित हो रही थीं, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी। निगम की टीम दल-बल और जेसीबी मशीन के साथ पहुंची और शेड वाली दुकानों को हटाने की कार्रवाई की।

जोन क्रमांक 19 के भवन अधिकारी विशाल राठौर ने बताया कि होलकर प्रतिमा से बायपास तक जितनी भी अवैध ठेले-गुमटियां, चाट-चौपाटी और सब्जियों की दुकाने थीं, उन्हें हटाया गया है। 60 से 70 दुकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है और अन्य दुकानों को भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले अनाउंसमेंट भी किया गया था। आगे भी यदि कोई यहां दुकान लगाएगा तो उसे भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Hot this week

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

Topics

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img