मप्र के विधायकों को पसंद हवाई जहाज का सफर
मप्र विधानसभा द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त रेलवे कूपन के प्रति विधायकों और पूर्व विधायकों का माेह कम हो रहा है। बीते 5 साल में इनमें से 28 फीसदी ने रेलवे कूपन से यात्रा करना कम कर दिया है। दरअसल, इन्हें हवाई यात्रा ज्यादा रास आ रही है। भोपाल और मालवा क्षेत्र के कई विधायक तो अब कूपन ही नहीं लेते। लेते भी हैं तो इस्तेमाल कम करते हैं। विंध्य और चंबल के विधायक जरूर रेलयात्रा ही पसंद करते हैं। यह खुलासा दैनिक भास्कर द्वारा सूचना के अधिकार में विधानसभा से ली गई जानकारी के बाद हुआ।
इसमें पता चला कि मप्र विधानसभा द्वारा पूर्व और वर्तमान विधायक मिलाकर करीब 1300 नेताओं को रेलवे कूपन जारी किए जाते हैं। इसमें राज्य के भीतर असीमित यात्राओं की सुविधा है। वहीं राज्य के बाहर वर्तमान विधायक एक वित्तीय वर्ष में 10 हजार किमी और पूर्व विधायक 4 हजार किमी तक यात्रा कर सकते हैं।
पिछले 5 साल में 1300 में से 4 फीसदी नेताओं ने कूपन नहीं लिए। वहीं 12 फीसदी ने कूपन लिए, लेकिन इस्तेमाल नहीं किए। क्षेत्रवार बात करें तो सबसे अधिक यात्रा विंध्य के नेताओं ने की है। चुरहट के पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी, खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, मनगंवा की पूर्व विधायक शीला त्यागी, सिंहावल के पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल, रीवा क्षेत्र से राजेंद्र मिश्रा और सेंवढ़ा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने पांच साल में 500 बार तक टिकट बुक कराई हैं। वहीं नए विधायक सड़क यात्रा पसंद करते हैं।
डॉ. यादव ने की 179 रेल यात्राएं, हेमंत कटारे ने 350
डॉ. मोहन यादव ने बीते पांच साल में मंत्री रहते हुए 179 बार कूपन से टिकट लिए। इसमें 90 टिकट दिल्ली के हैं। पांच साल में 5.84 लाख उनकी यात्राओं पर खर्च हुआ है। खास बात यह कि बचे कूपन केवल इन्होंने ही जमा किए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की एक भी रेल यात्रा का विवरण विधानसभा में नहीं है। उन्होंने कूपन लिए, लेकिन विवरण जमा नहीं किए। जबकि उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पांच साल में 350 से अधिक बार कूपन से टिकट बुक कराए और इस पर विधानसभा ने 7 लाख खर्च किए।
भोपाल-इंदौर में हवाई यात्रा पसंद
भोपाल में हवाई यात्रा के मामले में सबसे आगे मंत्री विश्वास सारंग हैं। दूसरे नंबर पर मंत्री कृष्णा गौर और तीसरे नंबर पर विधायक रामेश्वर शर्मा हैं। इनके बाद नंबर आता है पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, विष्णु खत्री का। इंदौर में सबसे अधिक हवाई यात्रा कैलाश विजयवर्गीय करते हैं। इंदौर से एकमात्र पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पांच साल में 70 बार रेल टिकट बुक करवाया। रमेश मेंदोला, संजय शुक्ला, मालिनी गौड़, विशाल पटेल, महेंद्र हार्डिया और उषा ठाकुर ने ज्यादातर हवाई यात्रा की है या फिर सड़क मार्ग से।
रेल यात्रा में भोपाल में उमाशंकर आगे
भोपाल में पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता ने सबसे ज्यादा 266 बार रेल टिकट बुक करवाए हैं। दूसरे नंबर पर ध्रुवनारायण सिंह ने 96 बार टिकट बुक कराए। मंत्री विश्वास सारंग ने पांच साल में 43, आरिफ मसूद ने 18 और विष्णु खत्री ने महज 17 बार टिकट बुक कराए। गौरतलब है कि विधायकों और पूर्व विधायकों को विधानसभा की तरफ से विकल्प मिलता है कि वे राज्य के बाहर के लिए दिए गए 30 हजार रुपए कीमत वाले कूपन से रेल या हवाई यात्रा कर सकते हैं। लेकिन नेता रेल की ही यात्रा कूपन के जरिए करते हैं। इनकी ज्यादातर हवाई यात्राएं दिल्ली की रहती हैं।