सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती कई बार भारी पड़ जाती है। ऐसा ही मामला खंडवा में सामने आया है, जहां खरगोन जिले के दो मुस्लिम युवकों को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने एक होटल से संदिग्ध हालत में पकड़कर कोतवाली पुलिस क़े हवाले किया। दोनों युवकों के साथ मुंबई की रहने वाली एक हिंदू युवती भी मौजूद थी। यह घटना शनिवार शाम की है, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पुलिस की तत्परता से मामला पकड़ में आया। घटना को लेकर पीड़ित युवती से कोतवाली पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
सोशल मीडिया पर हुई युवती की दोस्ती
मुबई के एक अस्पताल में नर्स का काम करने वाली युवती की दोस्ती खरगोन जिले के रहने वाले आमिर खान से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी और यह दोस्ती धीरे-धीरे नज़दीकी में बदल गई। बताया जा रहा है कि आमिर ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसी बहाने उसे मुंबई से खंडवा बुलाया। युवती शनिवार शाम को ट्रेन से खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर आमिर खान पहले से मौजूद था। उसके साथ उसका दूसरा दोस्त शाहनवाज मंसूरी भी था। दोनों ने युवती को अपने साथ ले जाकर रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में ठहराया।
संदिग्ध हालत में पकड़े गए
कुछ समय बाद यह खबर हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं तक पहुंची। संगठन के जिला संयोजक माधव झा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे। वहां उन्होंने युवती को दोनों युवकों के साथ संदिग्ध हालत में बैठा पाया। युवती घबराई हुई थी और दोनों युवक उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती समेत दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई।
खंडवा कोतवाली थाने में पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस ने युवती को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। खंडवा सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया की युवती ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसकी दोस्ती आमिर से इंस्टाग्राम पर हुई थी। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था, इसी भरोसे पर वह मुंबई से खंडवा आ गई।