टॉप-न्यूज़

भोपाल में व्यापारी को हनीट्रैप:15 लाख ठगे

भोपाल में व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए ठगने वाली दोनों युवतियां आपस में बहनें हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। महिला थाना पुलिस के मुताबिक करीब 3 साल पहले व्यापारी और दोनों युवतियां संपर्क में आए थे। तीनों में अच्छी दोस्ती के बाद मुलाकात शुरू हो गई। शिकायत के बाद राजधानी की महिला थाना पुलिस ने इन दो ब्लैकमेलर युवतियों को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

47 वर्षीय विवाहिता ने थाने में आकर की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह मूल रूप से नरसिंहपुर जिले की रहने वाली है। अभी पति और परिवार के साथ शीतल धाम मिसरोद में रहती है। कई दिनों से उसके पति आर्थिक रूप से परेशान हैं। परिवार भी आर्थिक तंगी में घिरता जा रहा था। शुरुआत में तो पति से कुछ नहीं पूछा लेकिन लगातार काम करने के बाद भी पैसों की परेशानी और पति के तनाव में रहने के कारण उनसे बातचीत की। तब पति ने बताया कि दो युवतियों ने उनका आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए हैं।

वे सोशल मीडिया पर वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर महंगी चीजों की डिमांड करती है। बदनामी के डर से वह उनकी डिमांड पूरी कर रहा था। इस दौरान दोनों युवतियां ब्लैकमेल कर करीब 15 लाख रुपए ले चुकी है। दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी लगातार दे रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770