बुधवार-गुरुवार रात करीब 2 बजे करोंद स्थित नबी बाग इलाके में सड़क किनारे की फर्नीचर दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक 8 दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। यहां पर करीब 17 दुकानें थी। ऐसे में आधी दुकानें बचा ली गई, लेकिन जिन दुकानों में आग लगी, वहां रखा लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया।
निशातपुरा थाने के प्रधान आरक्षक राहुल सिकरवार ने बताया, दुकानें सड़क किनारे टीन शेड में बनी है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों से दमकलें भी पहुंच गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक 8 दुकानें जल चुकी थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि दुकानों के पीछे ही गेहूं का खेत भी है।