मंदिर के गेट के बाहर लगा देते हैं टैक्सियां
अवैध टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों से लिया जा रहा है मनमाना किराया
जीआरपी और आरपीएफ नहीं करती कार्रवाई, निभा रही है दोस्ती
राजधानी भोपाल के एक नंबर स्टेशन पर गुंडे बदमाशों द्वारा आरपीएफ और जीआरपी से सांठगांठ कर धड़ल्ले से अवैध टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी रेलवे से लेकर जीआरपी के उच्च स्तर के अधिकारियों तक को है। परंतु अपनी आदत से मजबूर अफसर प्रणाली इस बात को नजरअंदाज कर खुलेआम अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन करवा रहे हैं । इसके साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों द्वारा मनमर्जी किराया मांग यात्रियों की जेब पर जमकर लालच की केंची चलाई जा रही है। लेकिन गहरी नींद में सोने वाली आरपीएफ और जीआरपी को यह सब दिखाई नहीं दे रहा।
मंदिर के गेट पर लगाते हैं टैक्सी
अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों की रौब का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मंदिर के गेट पर अपनी लाइन से टैक्सियां खड़ी कर देते हैं। लोगों की समझाइश के बाद भी टैक्सी मंदिर के गेट से नहीं हटाई जाती इसके बाद मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परंतु आरपीएफ और जीआरपी के आंखों के सामने सब कुछ हो रहा है लेकिन आंखों पर पट्टी बांधकर अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल खुलेआम चल रहा है।
किसकी शह पर खड़ी हो रही है टैक्सियां
भोपाल स्टेशन पर अवैध पार्किंग स्टैंड किसकी शह पर चल रहा है। यह आरपीएफ पर जीआरपी ही अच्छे से जानते हैं। सूत्रों के मुताबिक अमजद नामक एक बदमाश द्वारा खुलेआम अवैध स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। और साथ ही दूसरे वाहन भी खड़े करवा कर उनसे गाड़ी भरवाने के पैसे लिए जा रहे हैं। आरपीएफ पर जीआरपी के अधिकारी बताएं अवैध टैक्सी स्टैंड किसकी शह पर चलवाया जा रहा है।
इससे पूर्व आरपीएफ, जीआरपी कर चुकी है कार्रवाई
भोपाल स्टेशन पर संचालन हो रहा अवैध टैक्सी स्टैंड पर कुछ महीने पूर्व में आरपीएफ, जीआरपी द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई की गई थी। परंतु लगता है वह कार्रवाई सिर्फ एक ढोंग था। क्योंकि कार्रवाई करने के बाद भी गुंडे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह आरपीएफ और जीआरपी की नाक के नीचे अपने अवैध काम को वेद तरीके से अंजाम दे रहे हैं। यह कहावत तो आपने सुनी होगी “एमपी अलग है सबसे गजब है” जो भोपाल स्टेशन पर चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर सही बैठती है।
रोजाना सुबह 4:00 बजे से लगने लगता है अवैध टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियों का जमावड़ा
रोजाना भोपाल स्टेशन पर सुबह लगभग 4:00 बजे से अवैध टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। यहां से यह यात्रियों से मुंह मांगा किराया मांग इंदौर उज्जैन सलकनपुर समेत कई जगहों पर टैक्सी भरकर भेजी जाती हैं। नंबर दर नंबर यह खेल चलता रहता है। आरपीएफ जीआरपी थाना इस अवैध टैक्सी स्टैंड से 10 मीटर दूर भी नहीं है। परंतु उसके बाद भी अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। वाह पुलिस वाह!