भोपाल के 25 इलाकों में असर; दानिश हिल्स व्यू-बसंतकुंज में भी सप्लाई नहीं
भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें मिसरोद, सलैया, दानिश हिल्स व्यू, बसंतकुंज, और बाग सेवनिया जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: बाल विहार, लक्ष्मी टॉकीज रोड, बेलदारपुरा, ओल्ड सेफिया कॉलेज रोड, अलीगंज, जुमेराती, पातरा रोड, भारत टॉकीज चौराहा एवं आसपास के इलाके
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवणकांत होम्स, इंद्रलोक, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंतकुंज, भारत आजाद नगर, दानिश हिल्स व्यू-1, 3 और 5, वेस्टर्न एवेन्यू एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, उत्सव परिसर एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक: मिसरोद फेस-1, सलैया एवं आसपास के क्षेत्र।