भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बीडीए मल्टी, नेवरी गांव, कमल नगर, जैन कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, 6 गृह, लाल क्वार्टर, दानिश कुंज, डीके-4, डीके-3, डीके-5, डीके-2, विरशा हाइट्स, सिद्धि समृद्धि और अन्य बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक: जाटखेड़ी, 16 एकड़, बाग मुगलिया बस्ती और आसपास के इलाके।
- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक: कृष्ण मंदिर और आसपास का क्षेत्र।
- सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: ग्रेन पार्क कॉलोनी, जय महादेव, सिल्वर स्टेट और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक: ऋतुराज कॉलोनी, गोयल हरि अपार्टमेंट, नीलकंठ कॉलोनी, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, गुरुद्वारा और गोलमत धाम सहित आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: दानिश कुंज, डीके-4, डीके-3, डीके-5, डीके-2, विरशा हाइट्स, सिद्धि समृद्धि, जैन मंदिर और आसपास के इलाके।