भोपाल के 45 इलाकों में असर; बड़वई, सेमरी-अमरावत में भी सप्लाई नहीं
भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बीडीए, खानूगांव, लालघाटी, बड़वई, सेमरी, अमरावत जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 7 बजे तक बीडीए कॉलोनी, सी-डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, एलआईजी, एमआईजी-एचआईजी कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रियदर्शनी नगर, पंचशील नगर, पुल बोगदा, नीम रोड, अमरनाथ कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1-2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस, राजीव नगर, लालघाटी, झंडा चौक, खानूगांव, प्रेम कुटी, बड़वई, जैन कॉलोनी, कमला नगर, गैस राहत कॉलोनी, ग्रीन पार्क एवं आसपास के इलाके।