टॉप-न्यूज़स्थानीय

भोपाल के 50 इलाकों में असर; अशोका गार्डन, बागसेवनिया-निशातपुरा में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में मंगलवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें मंदाकिनी कॉलोनी, सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, अशोका गार्डन, निशातपुरा, बाग सेवनिया, जानकी रेसीडेंसी, शालीमार गार्डन जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

कोलार रोड पर लाइन शिफ्ट करेंगे कोलार सिक्सलेन पर बिजली लाइन की शिफ्टिंग की वजह से भी बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, पैलेस आर्केड, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, शालीमार पार्क एवं आसपास के इलाके में कटौती होगी।

इन इलाकों में भी पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खजूरी, पलक विहार, 11 मील, आनंदम, कल्याणकुंज, रिगल कलश एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रिगल टॉउन, सौम्या पार्क एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पुलिस हाउसिंग, करुणा धाम, सहयोग कॉलोनी, आईआईएफएम कॉलोनी, पुलिस रेडियो कॉलोनी, पी एंड टी कॉलोनी, नादिर कॉलोनी, अंसल भवन, बाल भवन एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, आरिफ नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, उत्सव परिसर, वैभव विहार, दीप नगर, सुरभि विहार, अजय हाइट्स एवं आसपास।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770