गोविंदपुरा इलाके में एक युवक की युवती ने पिटाई की, जिसका वीडियो सामने आया है। मारपीट करती युवती खुद को लेडी डॉन कहकर युवक को धमका रही है। उसने मोबाइल पर कॉल कर कहा कि तू खुदकुशी कर ले, नहीं तो मैं मार दूंगी।
वीडियो वायरल होने का पता लगने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और गुरुवार को लिखित में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी यशिका पटेल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी का केस दर्ज कर लिया है।
दीदी बोलने पर भड़क गई थी युवती
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी 23 वर्षीय हर्ष श्रीवास गौतमनगर में रहकर वीडियो एडिटिंग करता है। हर्ष ने कहा, दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड के झगड़े में उसने यशिका पटेल को दीदी कहकर समझाने का प्रयास किया।
मारपीट कर वीडियो भी बनाया
इस पर 11 सितंबर को गाली-गलौज व धमकी दी गई। 16 सितंबर को कैफे बुलाकर मारपीट की और वीडियो बना लिया। हर्ष के अनुसार युवती उसे केस में फंसाने की धमकी लंबे समय से दे रही है।