Thursday, January 1, 2026
17.1 C
Bhopal

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और बीमार लोगों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिए गए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां बयान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। वहीं राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हाथों में घंटियां लेकर मंत्री के निवास पहुंचीं और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना भी मौजूद रहे। महिला कांग्रेस नेत्रियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फोटो पर जूते-चप्पल भी बरसाए।

“सत्ता के नशे में मदमस्त हो गए हैं”

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इंदौर की घटना के बाद इस तरह का बयान यह दर्शाता है कि सत्ता के नशे में भाजपा नेता मदमस्त हो गए हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे बयानों के बावजूद जनता उन्हें जिताती रहेगी, लेकिन यह सोच गलत है। उन्होंने मांग की कि घटना में मृतकों के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, प्रत्येक परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा मिले और कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।

महिला कांग्रेस का आरोप

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना ने कहा कि यह प्रदर्शन कैलाश विजयवर्गीय के गैर-जिम्मेदाराना बयान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में मंत्री का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका विरोध जरूरी है।

इंदौर जहरीला पानी कांड और ‘घंटा’ विवाद

इंदौर में दूषित पानी के सेवन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इसी मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की “घंटा” वाली प्रतिक्रिया सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया।

विपक्ष का आरोप है कि मौतों जैसे गंभीर मामले पर मंत्री का यह रवैया असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना है। कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने इसे पीड़ित परिवारों के दर्द का अपमान बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।

देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें देखिए…

Hot this week

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...

6 लाख 30 हजार की शराब जब्त

मुरैना जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई...

Topics

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...

6 लाख 30 हजार की शराब जब्त

मुरैना जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई...

तेज रफ्तार कार को रोकने के प्रयास में घायल हुए ट्रैफिक टीआई

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार को रोकने के प्रयास...

डायरेक्टर के केबिन से 7 लाख चोरी

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी...

रिटायर्ड प्यून से 10 लाख की ठगी

शिवपुरी में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img