ऐशबाग इलाके में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। उसे हमीदिया में भर्ती कराया है। परिजनों ने इसका जिम्मेदार पुलिस को बताया है। आरोप है- पुलिस उस पर गलत कार्रवाई करने वाली थी। डर की वजह से उसने जहर खा लिया।
वहीं पुलिस का तर्क है कि युवक का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस पर दबाव बनाने के मकसद से उसने ऐसा किया है। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा है। इसकी जांच करवाई जा रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि फरहान अब्बास को कुछ दिन पहले चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस जांच कर रही है। कार्रवाई न हो इसलिए फरहान के भाई अली ने शनिवार रात जहर खा लिया। यह सब कुछ पुलिस पर दबाव बनाने के मकसद से किया गया।
गलत कार्रवाई की जाने वाली थी
अली की बहन रेशमा ने बताया कि भाई पर गलत कार्रवाई की तैयारी थी। हमने कुछ पुलिस वालों की रिकॉर्डिंग को वायरल किया था। पुलिस वाले बंदी बढ़ाने का कह रहे थे। फरहान राजी नहीं हुआ और जुआ बंद करने का कहा। अली ने रिकॉर्डिंग वायरल की थी। इसलिए पुलिस उस पर कार्रवाई करना चाह रही थी। पुलिस के डर से अली ने आत्महत्या की कोशिश की।
ऑडियो के आधार पर दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच
टीआई जीतेंद्र गढ़वाल ने बताया कि ऑडियो मेरी जानकारी में है। ऑडियो के आधार पर थाने के दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करा दिया है। ऑडियो की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला है।