Ind vs WI 3rd T20: भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे मैच में 17 रनों से हराकर किया क्लीन स्वीप, जीती सीरीज
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। जेसन होल्डर ने गायकवाड़ को 4 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को दूसरा झटका 9वें ओवर में लगा। हेडन वाल्श (जूनियर) ने उन्हें 25 रन पर आउट किया। 10 वें ओवर में टीम को तीसरा झटका रस्टन चेज ने दिया। ईशान किशन 34 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के तौर पर चौथे झटका लगा। वह 7 रन बनाकर डोमिनिक ड्रेक्स की गेंद पर आउट हुए।
तेज गेंदबाज आवेश खान इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम का क्लीन स्वीप किया था। अब उसकी नजर टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम की बात करें तो टीम के लिए दौरा काफी खराब रहा है। एक मैच में अभी तक टीम को जीत नहीं मिली है। ऐसे में टीम यह मैच जीतकर दौरे को खत्म करना चाहेगी। पिछले मैच में निकोलस पूरन और रोवमैन पावेल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे थे।
टीम इंडिया में बदलाव
सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया तीसरे मैच में चार बदलाव के साथ उतरेगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम से छुट्टी दे दी गई। उनकी जगह टीम में रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को मौका मिला। इसके अलावा गेंदबाजी में भी बदलाव हुआ है। भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्रा चहल को आराम दिया गया है। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। वेस्टइंडीज टीम में भी चार बदलाव हुआ है।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
शाई होप, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, रस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, डोमिनिक ड्रेक्स।