India-Central Asia Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
India-Central Asia Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने वाले नेता क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के साथ संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के कदमों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इनमें कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोटाएव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डिमोहम्मद और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सादिर जापारोव शामिल हैं।