आपका एम.पी

Jabalpur Crime News : एक ट्रक सोने की सिल्ली पाने की लालच में महिला ने गंवाए 40 लाख

पूजा पाठ कर मकान में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दो महिलाओं ने एक महिला से करीब 40 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज महिलाओं ने उसे भरोसा दिया था कि घर में करीब एक ट्रक सोना समेत अन्य कीमती सामान गड़ा हुआ है। पूजा पाठ के दौरान दोनों पेटियों में भरी सोने की सिल्लियां दिखाई देने का दावा भी करती थीं। शिकायत जांच उपरांत एफआइआर दर्ज कर पुलिस जालसाज महिलाओं की तलाश में जुटी है। बेलबाग थाना प्रभारी एसएल वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी मंजुला मसंद 48 वर्ष ने घटना की एफआइआर दर्ज कराई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मकान बेचने से हुई ठगी की शुरुआत : थाना प्रभारी ने बताया कि बेलबाग निवासी मंजुला का एक मकान जय प्रकाश वार्ड पनागर में है। उक्त मकान बेचने के लिए उसने करीब एक साल पूर्व भरतीपुर निवासी अपनी सहेली किरण सोनकर पति कन्हैयालाल सोनकर से संपर्क किया था। किरण उसके साथ कालेज में पढ़ाई की थी तथा दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। जनवरी 2021 में किरण सोनकर अपने साथ कमला सोनकर नामक महिला को लेकर मंजुला के घर पहुंची थी। उसने कहा कि कमला मकान खरीदने तैयार है। 12 लाख रुपये में मकान बेचने का सौदा तय हुआ। कुछ दिन बाद मंजुला कमला को लेकर अपना मकान दिखाने के लिए पनागर गई। जहां पहुंचने के बाद कमला ने कहा कि इस मकान में चांदी, हीरे, जवाहरात व मणि है, जिसे निकालने के बाद ही वह मकान खरीदेगी। जिसके बाद वह लगातार मंजुला से पूजा पाठ कर गड़ा हुआ धन निकलवाने दबाव बनाने लगी।

20 लाख के जेवर, 20 लाख नकद लिए : कमला ने पूजा पाठ में 51 हजार रुपये का खर्च बताया था। किरण सोनकर ने मंजुला को भरोसा दिया कि कमला पूजा पाठ कर गड़ा हुआ धन निकाल सकती है। मंजुला ने पूजा पाठ की व्यवस्था की। कमला को 51 हजार रुपये दिए। रकम मिलने के बाद कमला व किरण पनागर पहुंचकर आए दिन पूजा पाठ करने लगीं। दोनों मंजुला को पेटियों में भरी सोने की सिल्लियां दिखाई देने का दावा करती थीं। पूजा पाठ की प्रक्रिया बढ़ने के साथ कमला व किरण की मांग बढ़ती गई। लालच में फंसी मंजुला ने करीब 20 लाख रुपये नकद तथा 20 लाख के जेवर दिए। अपनी सहेलियों से जेवर उधार मांगकर तथा बैंक की एफडी तुड़वाकर मंजुला दोनों की मांग पूरी करती रही।

बच्चे अथवा स्वजन की मौत का डर : करीब 40 लाख के जेवर व नकदी हड़पने के बाद किरण व कमला उससे और रकम तथा जेवर की मांग करने लगीं। दोनों ने कहा कि गड़ा हुआ धन निकलने के बाद वे जेवर वापस कर देंगी। उन्होंने धमकी दी कि यदि पूजा पाठ बीच में छोड़नी पड़ी तो मंजुला के बच्चे अथवा परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाएगी। मंजुला ने पूजा बंद करने के लिए कहा तो दोनों ने लाखों के जेवर तथा नकदी लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मंजुला ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से घटना की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर जांच उपरांत भरतीपुर निवासी किरण व कमला के विरुद्ध धारा 420, 120 बी, 34 के तहत एफआइआर दर्ज की गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770