जबलपुर – पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की सयुक्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कुख्यात महिला शराब तस्कर पर की गई बड़ी कार्रवाई
*ब्रेकिंग*।हजारों वर्ग फुट शासकीय नजूल भूमि पर जमा रखा था महिला ने अपना कबजा।कुख्यात महिला मीरा बाई सोनकर एवं उसके 5 बेटों के अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई।अपराधिक प्रवृत्ति के हैं लोग, मां सहित बेटो पर कई अपराध है दर्ज।हनुमानताल थाना अंतर्गत महिला बदमाश ने शासकीय नजूल भूमि पर कर रखा था कब्जा।3 हजार वर्ग फुट जमीन पर अवैध एवं अधिकृत रूप से बनाया गया 2 मकानों को किया गया जमीदोज।50 लाख रूपये की लागत से किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने किया ध्वस्त।कुख्यात महिला बदमाश के खिलाफ 3 दर्जन से ज़्यादा अपराधिक मामले है दर्ज।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में कुख्यात महिला बदमाश मीरा बाई और उसके बेटे बाबा सोनकर, बोरा उर्फ मोनू सोनकर,कल्लू उर्फ श्याम सोनकर,सोनू सोनकर और राजा सोनकर के द्वारा किया गया अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई।कुखायत महिला बदमाश और उसके बेटो से 3 करोड़ की शासकीय भूमि कराई गई मुक्त।कार्रवाई में विवाद की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल किया गया था मौके पर तैनात।कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई के दौरान जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रहे मौजूद।जबलपुर में लगातार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बदमाशों के अवैध निर्माण और कब्जे पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई।जबलपुर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भू माफिया और बदमाशों पर लगातार कर हो रही कार्रवाई।सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण और बिना परमिशन निर्माण को कार्रवाई कर करा रहे मुक्त।