इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई ज्वेलरी शॉप चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक ग्राफिक्स डिजाइनर युवक और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद दोनों शहर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके पास से करीब 16 लाख रुपए की चोरी की ज्वेलरी बरामद की है। दोनों आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।
डीसीपी कृष्णालाल चंदानी ने बताया कि राउ थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में स्थित देवेंद्र सोनी की श्री ज्वेलर्स दुकान में चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छत के रास्ते दुकान में उतरते और वारदात के बाद फरार होते नजर आए थे। जांच के दौरान पुलिस ने मंडला जिले निवासी प्रियांशु को गिरफ्तार किया और उसके पास से बड़ी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी बरामद की। मामले में उसकी साथी आर्या, जो नीट की तैयारी कर रही है, को भी हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी प्रियांशु टीसीएस कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर के पद पर कार्यरत था, लेकिन करीब दो माह पहले एआई तकनीक के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद वह आर्थिक संकट में आ गया और इसी परेशानी के चलते उसने चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
चार दिन तक की रैकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी एक्टिवा से रोजाना सिलिकॉन सिटी पहुंचते थे और रात के समय इलाके की रैकी करते थे। गश्त के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर को दोनों संदिग्ध लगे, जिसके बाद उन्होंने उनकी गाड़ी की फोटो भी ले ली थी। इसके अलावा देवेंद्र सोनी की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों की एक्टिवा नजर आई थी।
इसी सुराग के आधार पर पुलिस वाहन के मालिक तक पहुंची और फिर आरोपी युवक-युवती की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
क्रिसमस के बाद जेवर बेचने की तैयारी
चोरी के बाद दोनों आरोपी क्रिसमस मनाने के लिए शहर से बाहर निकल गए थे। मोबाइल डेटा के आधार पर पुलिस ने उन्हें भोपाल के कमलापति स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी किए गए जेवर अपने पास ही रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है।




