PCC चीफ, नेता प्रतिपक्ष के बीजेपी में जाने की अफवाह
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भाजपा जॉइन करने की अफवाह उड़ी। जिसके बाद दोनों ही नेताओं ने इस खबर को बेबुनियाद बताया और अफवाह फैला रहे भाजपा नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
कांग्रेस के दोनों ही नेताओं ने उनके भाजपा में आने की बातें कह रहे नेताओं को नशेड़ी, भांग खाने वाला और गर्मी के कारण उनका दिमाग सटक गया कह दिया।
दरअसल, मंगलवार को सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दावा करते हुए कहा था- हो सकता है कि 7 मई के बाद जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएं। मंत्री राजपूत के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की और अफवाहों का खंडन किया।
बता दें कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने भी बीजेपी के हो गए। दो दिन में कांग्रेस को लगे दो बड़े झटकों के बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर टेंशन में हैं।
अब जानिए मंत्री गोविंद राजपूत ने क्या कहा था
सागर की एक सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- जिस तरह से कांग्रेसियों का भाजपा में आना लगा है। हमें लग रहा है कि 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ सकते हैं।
सागर में ही चुनावी सभा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा देख रहा हूं। लोकसभा का प्रत्याशी भी अपना नामांकन वापस ले रहे हैं। कांग्रेस को छोड़ रहे हैं और भाजपा में आ रहे हैं। इंदौर में ऐसा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम पूर्णत: जीतू पटवारी के प्रत्याशी थे।