E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

जस्टडायल से डाटा लेकर गेहूँ खरीदी के नाम पर 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले फरार आरोपियों को सायबर क्राइम भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार

खरीदारों की जानकारी जस्टडायल से प्राप्त करते है ।  बारदाना एवं ट्रॉसपोर्ट के नाम पर एडवांस पेमेण्ट लेकर धोखाधडी करते है।  तत्काल कार्यवाही कर आरोपीगणो के खातो मे 6 लाख 88 हजार रुपये फीज किया गया एवं आरोपीगणो से पूर्व मे धोखधडी पूर्वक ठगी गई कुल राशि में से 19 लाख 88 हजार रुपये मसरुका बरामद किया गया । (एक टाटा नेक्सॉन कार एवं नगदी )  प्रकरण मे पूर्व मे 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो भोपाल जेल मे अवरूध्द है ।  आरोपीगण द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन किया जाता है ।  फऱार आरोपी मुख्य आरोपीयो के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र की आड मे फ्रॉड की राशि को निकाल कर लगाते थे ठिकाने ।  आरोपीगण अपना बैंक खाता खुलवाकर कमीशन पर मुख्य आरोपी को बेचते थे। भोपाल:- दिनांक 19 मई 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के नेत्रत्व में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा गेंहू खरीदी के नाम पर 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । *घटनाक्रम:-* दिनांक 03 दिसम्बर 2021 को आवेदक के द्वारा शिकायत की गई कि एसएम एक्सपोर्ट कम्पनी के संचालको के द्वारा फरियादी को 1250 टन गेहूं प्रदाये करने के नाम पर गेहूं के ट्रांसपोर्ट एवं बारदाना के एडवांस पेमेन्ट लेकर फरियादी के साथ 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था । प्राप्त आवेदन की जांच की गई जिसमें कुल 04 बैंक खातों में फरियादी से पैसा जमा कराया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों के उपयोगकर्ताओं एवं मोबाइल नंबरो के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्र-319/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । *तरीका वारदात:-* मुख्य आरोपी अंशु सिंह एवं गोपाल सोमवंशी जस्ट डायल से इन्क्वायरी देखकर अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर फर्जी ट्रॉसपोर्ट कंपनी का संचालन करते हैं कॉलिंग के लिए डाटा JUST DIAL से लेते है आरोपीगण पहले गेहू बेचने वाले से संपर्क करते है और पता लगाते है कि गेहू का स्टॉक कहा है पता लगने के बाद खरीददार को कॉल करके गेहू बेचने का ऑफर करते है अगर खरीददार खरीदने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे स्टॉक वाली जगह भेज देते है जहां वह माल चेक करता है और डील फिक्स करते है फिर खरीददार को खाते भेजकर उनको एडवांस पैसे डालने के लिए बोलते है। खरीददार के पैसा डालते ही पैसा बैंक खातों में आने पर अन्य सहयोगियों दीपक कुमार, योगेश कुमार , विवेक विक्रम, प्रवीण कुमार, रसीक खान, आशीष कुमार एवं आनंद सिंह चौहान एवं अन्य लोगो के साथ मिलकर तत्काल बैंक खाते से पैसा निकालने का काम करते है एवं नगद आहरण की लिमिट समाप्त होने पर अन्य बैंक खातो में पैसा ट्रॉसफर कर नगद निकाल लेते है। फरियादी द्वारा 45 लाख 70 हजार रुपये की राशि डाली गई थी जिसमे राशि का बंटवारा किया जा कर आरोपीगणो द्वारा घटना के तत्काल बाद टाटा नेक्सोन गाडी खरीदी है । *पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के फरार आऱोपीगणे को फरुखाबाद, हरदोई उत्तर प्रदेश में दबिश देकर कुल 04 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त 0 7 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड ,08 चेक बुक, 07 पासबुक को जप्त किया गया है । *पुलिस टीम:-* निरीक्षक सुनील केवट, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि पी चिन्नाराव, प्र.आर. नईम खान, आर. आशीष मिश्रा आर. जितेंद्र मेहरा, आर. अजीत राव । *गिरफ्तार आरोपी का विवरण-* क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय 1 प्रवीण कुमार निवासी फरूखाबाद उ.प्र. B.Sc. ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व नगद पैसा निकालना। 2 रासिक खान निवासी फरूखाबाद उ.प्र. B.Sc. ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व नगद पैसा निकालना। 3 आशीष कुमार निवासी हरदोई उ.प्र. B.Sc. खाते खुलवाना एवं खाते से नगद पैसे निकालना। 4 आनंद कुमार सिंह निवासी हरदोई उ.प्र. 12वी खाता धारक एवं खाते से नगद पैसे निकालना। *एडवायजरी-* वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉईंट ने नाम पर फोन किया जाता है, जिसे उपयोग करने तथा रिवॉर्ड पॉईंट सेटलमेन्ट करने का एवं शॉपिंग करने का बोलते है । क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉईंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के उपरांत ही शॉपिंग या व्यवसाय करें एवं क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओ.टी.पी किसी से भी सांझा न करें । *निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-* 1. बैंक या कम्पनी द्वारा रिवॉर्ड पॉईंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नही किया जाता है । 2. क्रेडिट कार्ड कम्पनी/बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओ.टी.पी कॉल कर नही मांगा जाता है । 3. ऑनलाईन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे। 4. ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो । 5. किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें। 6. कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें । 7. ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े । 8. किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें । 9. कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें । *नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दे ।*

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770