आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

कमलनाथ बोले- मैं भारत जोड़ो यात्रा में रहूंगा

पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में जाने की अटकलों और इस पर गरमाई राजनीति के बीच मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक में वर्चुअल जुड़े। बैठक एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कमलनाथ ने बैठक में पूछा कि यात्रा को लेकर किसके पास क्या जिम्मेदारी है। उन्होंने यात्रा को लेकर बनाई गई कमेटियों के इंचार्ज से बात की। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल रहूंगा।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी वर्चु्अली इस बैठक में जुड़े। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सारा प्लान मैंने सुना है। मैं इसी यात्रा की तैयारी के लिए गुना की बैठक लेने आया हूं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस विधायक बैठक में नहीं आए

बैठक में छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस विधायक शामिल नहीं हुए। इसे लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से सवाल किया तो उन्होंने कहा- छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी वे बैठकों में नहीं आते थे।

सज्जन बोले- कमलनाथ हमारे नेता, आगे भी कांग्रेस में रहेंगे

बैठक से पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ को लेकर दो दिनों तक चले एपिसोड पर कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कल भी कांग्रेस में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। जहां कमलनाथ रहेंगे, सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा।

भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- भाजपा नेताओं के दरवाजों में दीमक लग गई, वे सड़ गए हैं। कमलनाथ को चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वे अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770