खंडव में आरटीओ (RTO) अधिकारी दीपक माझी और सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के स्थानीय नेताओं के बीच एक ओवरलोडिंग चालान को लेकर जबरदस्त बहस और हंगामा देखने को मिला। भाजपा नेताओं ने आरटीओ पर डंपर चालकों से ₹2000 प्रति डंपर की अवैध मासिक वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।
- विवाद की जड़: यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आरटीओ दीपक माझी ने भाजपा नेता राकेश बंसल के स्वामित्व वाले एक ओवरलोड डंपर पर कार्रवाई करते हुए चालान बना दिया। राकेश बंसल खनन कारोबारी हैं और कथित तौर पर उनके पास 40 डंपर हैं।
- अवैध वसूली का आरोप: राकेश बंसल और अन्य भाजपा नेताओं ने आरटीओ पर आरोप लगाया कि विभाग शहर में चलने वाले सभी डंपरों से हर महीने ₹2000 की वसूली कर रहा है। बंसल ने दावा किया कि उनसे उनकी 40 गाड़ियों के लिए हर महीने ₹80,000 की मांग की जा रही थी। उन्होंने राशि देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके वाहनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
- तू-तड़ाक और FIR की धमकी: मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और आरटीओ माझी के बीच जमकर बहस हुई। बहस के दौरान जब भाजपा नेता बंसल ने “तू-तड़ाक” की भाषा का इस्तेमाल किया, तो आरटीओ भड़क गए और उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज कराने की चेतावनी दे डाली।
- सड़क जाम और आश्वासन: इस हंगामे के बाद, नाराज भाजपा नेताओं ने पंधाना रोड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की खबर सुनकर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पूरे मामले की विस्तृत जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
- आरटीओ का खंडन: आरटीओ दीपक माझी ने अवैध वसूली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अवैध काम करने वाले ही इस तरह के आरोप लगाते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्षेत्र की सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।




