जमीनी विवाद में चले चाकू, एक घायल
विदिशा| रविवार को पैसों के लेनदेन और जमीनी विवाद में दो युवकों ने रंगियापुरा निवासी एक युवक को चाकू मार दिया। रंगियापुरा निवासी खेमचंद अहिरवार और नवीन सक्सेना को आरोपी सोनू लोधी और धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने पैसे के लेनदेन की बात करने बुलाया था।
नवीन के साथ उसका साथी खेमचंद भी पहुंचा। बातचीत के दौरान गाली गलौज हो गई। आरोपियों ने खेमचंद पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल खेमचंद ने बताया कि घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। जिन्हें मैं नाम से नहीं जानता लेकिन उनके सामने ही घटना हुई। सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि घटना पुलिस के सामने नहीं हुई। गुलाब वाटिका के पास सोनू लोधी का ऑफिस है।
सोनू लोधी ने सुमेर गांव के पास कोई जमीन खरीदी है। जिस पर कोई विवाद है। ये लोग सोनू के ऑफिस में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आपस में गाली गलौज हुई और दोनों तरफ से चाकूबाजी हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रीठाफाटक निवासी नवीन सक्सेना का कहना है कि सोनू लोधी और धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने मेरी मौसी के लड़के को पैसे दिए थे। 5 बीघा जमीन की लिखापढ़ी थी। उन्होंने धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करा ली। लगभग 8 महीने पहले पूरा हिसाब हो चुका था।