थाना कोलार रोड पुलिस द्वारा 54 लीटर देशी शराब के साथ पकडाया आरोपी निकला पूर्व शातिर नकबजन
पुलिस ने 11 नकबजनी के मामलो का खुलास कर लगभग 4 लाख रुपये का मशरुका किया बरामद
घटना का दिनांक – लोकसभा के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी को ध्यान मे रखते हुए श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त , श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है l
उक्त तारतम्य में श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल के मार्गदर्शन एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल निर्दशन मे थाना कोलार रोड भोपाल द्वारा दिनांक 05/04/2024 को मुखबिर की सूचना पर अब्बास नगर पुलिया के पास से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार हुलिये के एक व्यक्ति को बिना नंबर की मो.सा. से अवैध देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर बेचते हुये पकङा जिसने पूंछताछ पर अपना नाम पता भीम गौङ पिता जयनारायण गौङ उम्र 26 साल निवासी झुग्गी नंबर 834 अब्बास नगर कोलार रोड भोपाल स्थायी पता ग्राम सेमलपानी नसरूल्लागंज थाना भैरूंदा जिला सीहोर का होना बताया ।
आरोपी के कब्जे से कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 21000 रू व बिना नंबर की मोटरसाईकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अप.क्रमांक 278/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी भीम गोंड पूर्व नकबजन होने से उससे जप्त मो.सा. व अवैध शराब के संबंध मे पूंछताछ करने पर मोटरसाईकिल कोलार क्षेत्र से चोरी करना बताया जिसकी तस्दीक पर अपराध क्रमांक 97/24 धारा 457,380 भादवि मे चोरी होना पाया गया ।
आरोपी भीम गोंड थाना कोलार रोड के चोरी के कुछ मामलो मे प्राप्त फुटेज के संदेही के हुलिया से मिलने पर आरोपी भाम गोंड से पूंछताछ करने पर अन्य चोरिया करना बताया जिससे आरोपी का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर मनोवैज्ञानिक व हिमकतअमली से पूंछताछ करने पर आरोपी भीम गौङ द्वारा थाना कोलार रोड क्षेत्र मे नवंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान चोरिया करना स्वीकार किया ।
आरोपी द्वारा बताये जाने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अपराध क्रमांक 970/23, 951/23, 10/24, 40/24, 48/24, 83/24, 119/24, 122/24, 210/24, 267/24 धारा 457,380 भादवि के मामलो मे चोरी गये सोना चांदी के जेवरात , 03 मोटरसाईकिल एवं 01 स्कूटर बरामद किया गया । आरोपी भीम गौङ द्वारा अपराध क्रमांक 970/23, 10/24, 40/24 धारा 457,380 भादवि मे अपने साथी सोनू जाटव के साथ चोरी करना बताया है जो आरोपी सोनू जाटव की तलाश जारी है । शेष अन्य अपराधो मे आरोपी भीम गौङ द्वारा अकेले ही चोरी करना बताया है । आरोपी भीम गौङ द्वारा पूंछताछ पर अपराध क्रमांक 97/24 व 83/24 का मशरूका अपने दोस्त नीलेश परते तथा रोहित उईके को बेचना बताया है जो नीलेश को पकङा जाकर चोरी मशरूका बरामद कर जेल दाखिल कराया गया है तथा साथी आरोपी रोहित उईके से पूंछताछ जारी है ।
कुल जप्त मशरूका-
क्रमांक अप.क्रमांक धारा मशरूका
- 951/23 380 भादवि 1900 रूपये
- 970/23 457,380 भादवि 02 सोने की अंगुठी व एक जोडी कान के सोने के टाप्स व 1200/ रू
- 10/24 457,380 भादवि 850/ रू
- 48/24 457,380 भादवि 900 रू
- 83/24 457, 380 ,411भादवि एक जोडी चांदी की पायल व होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP04SH2058
- 97/24 457, 380 ,411भादवि सोने का 01 मंगल सूत्र व हंक मोटर सायकिल जिसका नंबर एमपी 04 एमवाय 7134
- 119/24 457,380 भादवि 1800 रू
- 122/24 457,320 भादवि मो.सा. होण्डा सीबी हार्नेट क्रमांक MP04 QQ8515
- 210/24 379 भादवि मो.सा.क्र. होंडा शाईन क्रं MP-04 VD-6983
- 269/24 457,380 भादवि नल की टोटिया 09 नग
- 278/24 34(2) आबकारी एक्ट 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 21000 रू व अप.क्रमांक 97/24 धारा 457,380 भादवि मे चोरी गई मोसा.
गिरफ्तार आरोपी- 1 भीम गौङ पिता जयनारायण गौङ उम्र 26 साल निवासी झुग्गी नंबर 834 अब्बास नगर कोलार रोड भोपाल स्थायी पता ग्राम सेमलपानी नसरूल्लागंज थाना भैरूंदा जिला सीहोर
2 नीलेश परते पिता राघौ सिंह परते उम्र 23 साल निवासी काजू कालोनी नसरूल्लागंज जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी. आशुतोष उपाध्याय , उनि सुनील इवनाती , सउनि सुनील त्रिपाठी , प्रआर ऋषि तिवारी, प्रआर बृजकिशो जादौन, प्रआर नवीन त्रिपाठी , प्रआर राजकुमार राजपूत , प्रआर गणेश (थाना चूनाभट्टी) , प्रआर अभिषेक सिंह (साईबर सेल जोन 04 भोपाल) , आर. कपिल कौशिक, आर दीपक शर्मा , आर. श्यामबाबू की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है
//आपराधिक रिकार्ड//
भीम गौङ पिता जयनारायण गौङ उम्र 26 साल निवासी झुग्गी नंबर 834 अब्बास नगर कोलार रोड भोपाल स्थायी पता ग्राम सेमलपानी थाना भैरूंदा जिला सीहोर
क्र. अप.क्र. धारा थाना
- 96/15 454-380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 507/15 454-380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 573/15 457-380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 584/15 457,380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 623/15 457,ipc कोलार रोड भोपाल
- 625/15 454-380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 666/15 457-380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 01/16 41(1-4)454,380,ipc कोलार रोड भोपाल
- 420/18 457,380 भादवि नसरूल्लागंज जिला सीहोर
- 99/21 25आर्म्सएक्ट कोलार रोड भोपाल
- 656/20 294,323,435,506,34 भादवि नसरूल्लागंज जिला सीहोर
- 951/23 380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 970/23 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 010/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 40/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 48/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 83/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 97/24 457, 380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 119/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 122/24 457,320 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 210/24 379 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 269/24 457,380 भादवि कोलार रोड भोपाल
- 278/24 34(2) आब.अधि. कोलार रोड भोपाल