आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

कोलार रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया दिन दहाडे सूने मकान मे चोरी करने वाले शातिर नकबजन

चोरी की 03 वारदाते करना किया कबूल आरोपी से लगभग 518000/- का  मशरूका किया बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विवरण- दिनांक 20/09/22 को फरियादिया निवासी गौरव नगर कोलार  रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की बताई कि 20/09/22 के शाम 05.00 की बात है मेरे पति कालोनी के मदिंर मे गये थे मै भी अपनी बेटी के साथ  शाम 05.15 के लगभग घर के मेन गेट की चटकनी लगाकर मंदिर मल्टी के नीचे आई थी कि करीबन  शाम के 06.00 बजे फ्लेट मे वापस आयी तो देखा की अलमारी के लकर मे रखा सामान अस्त व्यस्त था लकर चैक करने पर देखा कि लाकर में रखे  एक सोने का हार,तीन  चैन, छःअंगुठी, 5 चदी के सिक्के व एक सोने का मंगलसूत्र एक नाक की लोंग व  60,000 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 755/22 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

टीम का गठन – घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारशी कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे थाना प्रभारी  कोलार रोड द्वारा उनि जसवंत सिंह के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया ।

की गई कार्यवाही – गठीत टीम द्वारा घटना के उपरांत घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही केमरो के फुटेज  के आधार पर मो.सा. क्रमांक यूपी एन 3016 से आये संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा घटना कारित करना पाया गया । उक्त मो.सा. के वाहन मालिक का पता करने पर ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र. का पता प्राप्त हुआ । पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र. पहुंचकर मो.सा. की तलाश की गई जो पता चला कि मो.सा. ज्योति साहू को दहेज मे दी गई है तथा उसका पति बृजेन्द्र साहू जो मंडीदीप जिला रायसेन मे रहता है के पास गाडी है ।  जो आरोपी का नाम पता ज्ञात होने पर आरोपी बृजेन्द्र साहू पिता रामकिशन साहू उम्र 32 साल नि ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र. हाल पता मन 220 बेतवा कालोनी मंडीदीप जिला रायसेन को दिनांक 27/09/22 को 11 मील बायपास भोपाल से पकडा गया । जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा मंडीदीप के मकान मे चोरी किया मशरूका रखना बताया जो आरोपी के मकान से चोरी का मशरूका बरामद किया गया । आरोपी से अन्य मामलो की  पूछताछ करने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अप.क्रमांक 759/22 धारा454,380 भादवि मे कावेरी कालोनी कोलार रोड से  8500 रू नगदी चोरी करने एवं अप.क्रमांक 761/22 धारा 457,380 भादवि  मे शिव जानकी वाटिका कोलार रोड भोपाल से एक सोने की चेन व नगदी रूपये चोरी करने की घटना स्वीकार किया । 

आरोपी की गिरफ्तार करने मे आई कठिनाई-  आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह भोपाल की जी 4 एफ सिक्योरिटी कंपनी मे मंडीदीप मे गार्ड की नौकरी करता है,  घटना के बाद सोशल मीडिया मे घटना के संबंध मे सीसीटीव्ही फुटेज वायरल होने से सतर्क हो गया और अपना मोबाईल फोन बंद कर अपने गांव अनोरा जिला ललितपुर  उप्र. चला गया था लेकिन पुलिस टीम के उसके गांव आने की खबर मिलने के बाद वह वापस मंडीदीप के लिये भाग रहा था जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 11 मील बायपास भोपाल से पकडा गया । 

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता – बृजेन्द्र साहू पिता रामकिशन साहू उम्र 32 साल नि ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र.
                                           हाल पता मन 220 बेतवा कालोनी मंडीदीप जिला रायसेन
जप्त मशरूका का विरण – 

क्रमांक
अप.क्रमांक
धारा
जप्त मशरूका
1
755/22
454,380 भादवि
सोने चांदी के जेवरात व नगदी
2
759/22
454,380 भादवि
नगदी रूपये
3
761/22
457,380 भादवि
एक सोने की चेन व नगदी

सराहनीय भूमिका –    आरोपी की गिरफ्तार एवं  चोरी का मशरू बरामद करने मे थाना प्रभारी निरी. चंद्रकांत पटेल , उनि जसवंतसिंह , सउनि मनोज शर्मा,सउनि संतराम खन्ना, प्रआर कैलाश जाट , प्रआर संदीप अडलक,  प्रआर नवीन त्रिपाठी, आर देवेन्द्र पालोडिया , आर कुंवर बहादुर, आर सोनू शर्मा , आर पिंकू जाट, आर अभिषेक प्रताप सिंह सायबर शाखा एवं मआर विद्धा रेकवार व मआर अंजू परिहार व कर्मचारी दुर्गा प्रसाद कोठियार आईटीएमएस शाखा की महत्वपूर्ण  भूमिका रही है ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770