Saturday, September 13, 2025
25.7 C
Bhopal

सड़क हादसे में पैर में चोट, अस्पताल में मौत

भोपाल के रॉयल मार्केट स्थित सिटी केयर अस्पताल (प्राइवेट) में रविवार सुबह करीब 9 बजे 31 साल के राहुल साहू की मौत हो गई। परिजन ने मौत का कारण अस्पताल की लापरवाही बताते हुए हंगामा किया और अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया।

परिजन का कहना है कि जब तक अस्पताल पर ताला नहीं लगाया जाएगा या डायरेक्टर मौके पर नहीं आएंगे, तब तक वे शव नहीं ले जाएंगे। इधर, हंगामा होते ही अस्पताल का स्टाफ मौके से गायब हो गया। वर्तमान में अस्पताल में करीब 20 मरीज और उनके परिजन मौजूद हैं, वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

जीजा का आरोप- इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत मृतक के जीजा मुकेश साहू के अनुसार, रविवार सुबह तक राहुल बिल्कुल ठीक था। उसने फोन पर बताया कि दो दिन से कोई डॉक्टर नहीं आया है, दर्द बहुत है, दूसरे अस्पताल ले चलो। हमने डिस्चार्ज की बात कही तो स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगा दिया।

इसके बाद राहुल के मुंह से खून आया, झटके लगे और वह बेहोश हो गया। शुक्रवार से भर्ती राहुल की देखरेख सिर्फ पहले दिन एक जूनियर डॉक्टर ने की थी, उसके बाद कोई डॉक्टर नहीं आया। यहां सिर्फ नर्सें इलाज कर रही थीं।

पिता बोले- रात तक नॉर्मल था बेटा

पिता प्रकाश साहू ने बताया, शनिवार रात 10:30 बजे आखिरी बार राहुल से बात हुई थी। उसने कहा था, पापा आप घर जाइए, सुबह आना। उसके साथ छोटा भाई रुका था। पैर में हल्की चोट थी, कल रात तक बिल्कुल सामान्य था। सुबह आया तो देखा कि स्टाफ उसे सीपीआर दे रहा था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

दो साल पहले हुई शादी, एक साल की बेटी है मुकेश साहू के अनुसार, राहुल बीएचईएल में 15 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी करता था। गुरुवार रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती अपने मामा से मिलने जाते समय भारत टॉकीज के पास ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे पैर में चोट आई। शुक्रवार को कई अस्पतालों में भटकने के बाद उसे सिटी केयर में भर्ती किया गया था। राहुल की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उसकी एक साल की बेटी है।

परिजनों ने बंद किया रास्ता

हमीदिया अस्पताल से तीन मोहरे जाने वाले रास्ते पर परिजन ने जाम लगा दिया है। पुलिस बल तैनात है। अस्पताल में स्टाफ के नाम पर सिर्फ एक गार्ड मौजूद है। परिजन अस्पताल में घूम-घूमकर वीडियो बना रहे हैं। एक वीडियो में परिजन आयुष्मान योजना के मरीजों की फाइलें दिखाते हुए कहते हैं कि जांच हुई तो अस्पताल का पूरा खेल सामने आ जाएगा।

आरोप- बिना सुविधाओं के मान्यता मुकेश साहू ने आरोप लगाया कि अस्पताल में फायर सेफ्टी या इमरजेंसी एक्जिट नहीं है। एक ही बिल्डिंग में तीन-तीन अस्पताल चल रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें मान्यता कैसे दी? आयुष्मान योजना शुरू होने के बाद से ऐसे अस्पतालों में सिर्फ नाम के इलाज के बजाय योजनागत धन की लूट चल रही है।

एक मरीज खुद अस्पताल छोड़ लौटा घर हंगामा देख एक मरीज बीच इलाज में ही अस्पताल से खुद घर लौट गया। उसके पैर में फ्रैक्चर बांधा था। उसने कहा कि आयुष्मान से मेरा इलाज चल रहा था। दो दिन से अस्पताल में लेटा हूं, बस प्लास्टर बांधा गया है। इसके अलावा अब तक और कोई इलाज नहीं किया गया। राहुल की मौत की खबर सुनने के बाद हम यहां कैसे रुक सकते हैं। इसलिए हम खुद से ही घर जा रहे हैं। यहां रोड से लेकर आईसीयू तक में मृतक राहुल के परिजन मौजूद हैं।अस्पताल का पूरा स्टाफ गायब है।

Hot this week

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

Topics

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटा

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में गुरुवार को एक...

विदिशा के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

विदिशा जिले के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर के...

भोपाल में लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन

,आरोपियों के अर्जुन नगर स्थित घरों में अवैध निर्माण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img